नई दिल्ली। देशभर में ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। ग्राहकों के साथ ठगी का यह खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बिहार का है, जहां एक व्यक्ति ने अपने लिए ऑर्डर तो ड्रोन किया था लेकिन निकले आलू। हालांकि कस्टमर की जागरूकता की वजह से डिलीवरी देने के दौरान ही ठगी का खुलासा हो गया और संबंधित युवक ने पार्सल लेने से मना कर दिया। युवक ने पार्सल लेकर उसे संबंधित डिलीवरी बॉय से खुलवाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
सावधान! नहीं तो पड़ जाएंगे फेर में… कंपनी ने भेजा आलू, लेकिन बिहार का युवक निकला चालू. वीडियो बिहार के नालंदा का है. युवक ने ऑनलाइन ड्रोन कैमरा के लिए ऑर्डर किया. युवक ने गलती भांप लिया कि कुछ तो गड़बड़ है. डिलीवरी बॉय से ही कहा कि वह पैकेट खोले. देखिए क्या मिला. वीडियो- अमृतेश pic.twitter.com/1SxXJEjZ9I
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 27, 2022