देहरादून। दून में तैनात उत्तराखंड पुलिस के होमगार्ड के जवान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। ट्रैफिक जवान जोगेंद्र कुमार अपने कार्यशैली से चर्चा में हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह अपने अलग अंदाज से यातायात काबू करते दिख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि वह देहरादून के सिटी हार्ट अस्पताल के पास तैनात हैं और डांस करते हुए ट्रैफिक कंट्रोल करते नजर आ रहे हैं। ट्रैफिक कंट्रोल पर डीजीपी अशोक कुमार ने भी उनकी सराहना की है। जोगेंद्र के इस उत्साह को देखते हुए कमांडेंट जनरल होमगार्ड केवल खुराना ने उन्हें सम्मानित करने की घोषणा की है। इधर, होमगार्ड जोगेंद्र कुमार का कहना है कि मैं एक खास अंदाज लेकर आया हूं, यह लोगों को खुश करता है। वह इसका आनंद लेते हैं और अपनी मंजिल तक पहुंचते हैं। मैंने यह इसलिए करता हूं कि लोग ट्रैफिक लाइट पर रुकने पर बोर न हों। मैं अपने ड्यूटी उनके इस तरह का आनंद लेता हूं।
मिलिए होमगार्ड श्री जोगेंद्र सिंह से जो #UttarakhandPolice की ट्रैफिक पुलिस में तैनात हैं और देहरादून के सिटी हार्ट हॉस्पिटल के पास बहुत ही जोशीले और निराले अंदाज़ में ट्रैफिक ड्यूटी कर यातायात नियंत्रण करते हैं।@ANINewsUP @aajtak @ABPNews @DDNewslive pic.twitter.com/wvjYgPpUEM
— Uttarakhand Police (@uttarakhandcops) September 15, 2022