नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो की रिपोर्ट में पढ़ें उत्‍तराखंड में अपराध की स्थिति

उत्तराखंड
  • प्रदेश में लगातार बढ़ रहा साइबर क्राइम, रिपोर्ट में खुलासा
  • तीन लाख से ज्‍यादा फेक करेंसी पकड़ में आई उत्‍तराखंड में

हल्‍द्वानी। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्‍यूरो (एनसीआरबी) की साल 2021 की रिपोर्ट से पता चलता है उत्‍तराखंड में साइबर क्राइम लगातार बढ़ रहा है। ठग लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनकी गाढ़ी कमाई पर सेंध लगा रहे हैं। इस तरह के मामलों ने पुलिस की टेंशन भी बढ़ा दी है। बता दें कि रिपोर्ट के अनुसार साल 2019 में साइबर क्राइम के 100, अगले साल 243 और साल 2021 में 208 मामले रिपोर्ट हुए हैं। हालांकि ये वह मामले हैं जो रिपोर्ट हुए हैं जबकि ऐसे सैकड़ों मामले होते हैं जिसमें पीडि़त जानकारी और अन्‍य कारणों से शिकायत नहीं कर पाते हैं।

वहीं अगर हत्‍या के मामलों पर गौर करें तो पिछले तीन साले में इनमें भी इजाफा हुआ है। साल 2019 में हत्‍या के 199, अगले साल 160 और साल 2021 में बढ़कर 208 मामले चौकी-थानों में दर्ज हुए हैं। लगातार बढ़ रही अपराध दर चिंता का विषय बनी है। इस तरह अपहरण के मामले कभी बढ़े तो कभी घटे हैं। साल 2019 में 967, अगले साल 768 और साल 2021 में बढ़कर अपहरण के 819 मामले पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज हुए हैं।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार दो हजार के 100, 500 के 135 और 200 के 148 नकली करंसी बरामद हुई। इसके अलावा 100 के 790 नकली नोट विभिन्‍न एजेंसियों और टीम ने अपराधियों से पकड़े। सबसे छोटी करेंसी में शामिल 50 और 20 के एक भी नकली नोट पकड़ में नहीं आए हैं।

एनसीआरबी की रिपोर्ट यहां देखें :: click here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *