जब उवर्शी को कहना पड़ा, मैं मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी, जानिए ऋषभ पंत ने क्या दिया जवाब

देश

 

  • इंटरव्यू के बाद इंस्टाग्राम पर दोनों के बीच मीठी नोकझोंक
  • टीम इंडिया के उभरते और चुलबुल क्रिकेटर के तौर पर पहचाने जाते हैं ऋषभ

नई दिल्‍ली। उत्‍तराखंड निवासी क्रिकेटर ऋषभ पंत और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच instagram में जुबानी जंग तेज हो गई है। सोशल मीडिया पर शुरू हुई जंग में दोनों के समर्थक भी कूद गए हैं और खूब मजे ले रहे हैं। खासकर रक्षाबंधन वाले दिन ट्विटर पर भी मामला दिनभर छाया रहा। आइए जानते हैं शानदार क्रिकेटर ऋषभ और उर्वशी के बीच क्‍या है विवाद का कारण।

उर्वशी की पोस्‍ट।

दरअसल इस विवाद की शुरुआत एक्‍ट्रेस उवर्शी रौतेला के इंटरव्‍यू के बाद हुई। उर्वशी ने कहा था कि आरपी ने एक होटल में मुझसे मिलने के लिए घंटों इंतजार किया था। मैं उनके 16-17 कॉल में एक भी रीसिव नहीं कर पाई। मुझे यह बहुत बुरा लगा कि कोई मेरे लिए घंटों इंतजार कर सकता है और मैं उससे मिल भी न सकी। इसका पता चलते ही ऋषभ पंत तिलमिला गए। उन्‍होंने तुरंत सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी। कहा कि लोग प्रसिद्धि पाने के लिए कितना झूठ बोलते हैं। हालांकि उन्‍होंने बिना नाम लिए उर्वशी पर निशाना साधा था। कहा कि यह देखना बहुत फनी है कि लोग पॉपुलैरिटी और सुर्खियां बनने के लिए कितना झूठ बोलते हैं। बड़े दुख कि बात है कि कुछ लोग फेम और नेम के बहुत भूखे हैं। भगवान उनकी रक्षा करे। मेरा पीछा छोड़ दो बहन और झूठ बोलने की लिमिट होती है। हालांकि क्रिकेटर ऋषभ ने बाद में अपनी पोस्‍ट हटा दी। ऋषभ के इस पोस्‍ट के बाद उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर फिर पलटवार किया। एक्‍ट्रेस ने ऋषभ के पोस्‍ट पर इंस्‍टाग्राम पर तुरंत टिप्‍पणी की। कहा कि छोटू भैया को सिर्फ बैट’-बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्‍नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊंगी। वो भी किड्डो डार्लिंग तेरे लिए। रक्षाबंधन मुबारक हो। आरपी छोटू भैया। किसी शांत लड़की का फायदा नहीं उठाना चाहिए। अब देखने वाली बात होगी कि ऋषभ इन पोस्ट पर क्या जवाब देंगे। बता दें कि ऋषभ और उर्वशी के बीच विवाद की वजह पुरानी है। दोनों एक दूसरे से साल 2018 से परिचित हैं। आईपीएल के मैचों में भी उर्वशी को मैदान में देखा गया है। ऋषभ पंत लंबे समय से दिल्‍ली की टीम से खेलते हैं। वर्तमान में ऋषभ भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर विकेटकीपर बल्‍लेबाज खेलते हैं।

ऋषभ पंत की पोस्‍ट।

हाल में ब्रांड एबेंसडर बनाए गए हैं ऋषभ
उत्‍तराखंड सरकार ने खेलों को बढ़ावा देने और स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति जागरूक करने के लिए ऋषभ को राज्‍य ब्रांड एबेंसडर घोषित किया है। ब्रांड एबेंसडर बनने के बाद रुड़की निवासी ऋषभ को सीएम ने सम्‍मानित भी किया था।

Twitter पर ट्रेंड कर रहा है दोनों का विवाद
उर्वशी और ऋषभ का विवाद रक्षाबंधन वाले दिन Twitter पर ट्रें‍ड करता रहा। दोनों के फैंस ने अपने-अपने स्‍टार के समर्थन में कई टवीट किए। इस तरह दोनों के समर्थकों के बीच भी जुबानी जंग चलती रही। यूजर्स ने तंज कसते हुए तमाम मीम्‍स भी शेयर किए, जिन्‍हें लोगों ने खूब पसंद किया। एक यूजर्स ने दोनों के मामले को यूक्रेन और रूस के युद़ध से जोड़ दिया। एक यूजर्स ने लिखा कि मैं (ऋषभ पंत) टेस्‍ट मैच में सेट होने के लिए तीन बॉल का इंतजार नहीं करता।

जानिए ऋषभ पंत के करियर के बारे मेंं click here 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *