- आईसीसी ने साल 2023 से 2027 तक क्रिकेट टीमों का कार्यक्रम जारी किया
- टीम इंडिया साल 2023 में होने वाले विश्वकप से पहले 27 वनडे खेलेगी
नई दिल्ली। आईसीसी ने साल 2023 से साल 2027 तक मेंस क्रिकेट का प्रोग्राम जारी कर दिया है। पांच साल में आईसीसी के सदस्य 12 देश क्रिकेट का जमकर लुत्फ उठाएंगे। मेंस क्रिकेट के फ्यूचर टूर प्रोग्राम में पांच साल में तीनों फॉरमेट में 777 मैच खेले जाएंगे। इनमें 323 टी20, 281 वनडे और 173 टेस्ट विभिन्न देश खेलेंगे।
भारतीय टीम आगामी पांच सालों में विभिन्न देशों के खिलाफ 38 टेस्ट, 39 वनडे और 61 टी20 खेलेगी। इसके अलावा हर साल मार्च से लेकर मई तक आईपीएल के मैच खेले जाएंगे। इस दौरान इस टूर प्रोग्राम में शामिल 12 टीमें के बीच अन्य मुकाबले नहीं खेले जाएंगे। एफटीपी में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं होगी। टूर प्रोग्राम में चौंकाने वाली बात यह है कि बांग्लादेश इन सालों में सबसे ज्यादा मैच खेलेगा। टेस्ट, टी20 और वनडे मिलाकर बांग्लादेश 150 मैच खेलेगा। उसके बाद सबसे ज्यादा मैच वेस्टइंडीज खेलेगी जिसकी संख्या 147 होगी।
आईसीसी का प्रोग्राम यहां देखें-click here