भारत

इस क्रिकेटर को मिली विदेशी टीम की जिम्‍मेदारी, हल्‍द्वानी से भी है कनेक्‍शन

खेल

हल्‍द्वानी। हल्‍द्वानी के युवा के पिता को नेपाल क्रिकेट बोर्ड ने बड़ी जिम्‍मेदारी से नवाजा है। वह अब नेपाल टीम के मुख्‍य कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे। क्रिकेट एसोसिएशन ने अपने टविटर अकाउंट पर भी यह जानकारी साझा की है।

हम बात कर रहे हैं हल्‍द्वानी निवासी रोहन प्रभाकर के पिता पूर्व दिग्‍गज क्रिकेटर मनोज प्रभाकर की। रामपुर रोड गन्‍ना सेंटर निवासी रोहन के पिता मनोज प्रभाकर को नेपाल क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर मनोज प्रभाकर घरेलू क्रिकेट में भी कोचिंग कर चुके हैं।वह दिल्ली, राजस्थान और यूपी की टीम के कोच भी रह चुके हैं। उनके गुरुमंत्र की बदौलत दिल्ली ने 2008 में रणजी ट्रॉफ़ी जीती थी। साल 2015-16 में वह अफ़ग़ानिस्तान के गेंदबाज़ी कोच रहे। मनोज प्रभाकर ने भारतीय टीम के लिए 39 टेस्ट और 130 वनडे मैच खेले हैं।

कोच बनने के बाद प्रभाकर ने कहा, “नेपाल में बेहतरीन क्रिकेटिंग प्रतिभाएं हैं और मैं अपनी इस भूमिका के लिए बेहद उत्साहित हूं। बता दे कि नेपाल इन दिनों आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 में खेल रहा है और उन्होंने 15 में से आठ मैच जीते हैं।

 

 

स्रोत-टिवटर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *