हल्द्वानी। एसटीएच के एक वार्ड ब्वाय ने जहर खा लिया। आनन-फानन में परिजन उसे एसटीएच लेकर आए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि पत्नी के मायके जाने के बाद से वार्ड ब्याय डिप्रेशन में था।
पुलिस के अनुसार दमुवाढूंगा निवासी वीरेंद्र कुमार (30) पुत्र खुशीराम एसटीएच में वार्ड ब्वाय था। जुलाई में उसकी पत्नी अपने मायके धाबला चली गई। शनिवार रात वीरेंद्र ड्यूटी चला गया था। परिजनों के मुताबिक रविवार सुबह नाश्ता करने के बाद वीरेंद्र छत पर चला गया और जहर पी लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे एसटीएच लेकर आए। डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।