हल्द्वानी। काठगोदाम स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर में शनिवार को एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर जान दे दी। बैरक में आए सहकर्मी ने शव फंदे पर लटका देखा तो खलबली मच गई। काठगोदाम पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
मूल हरियाणा निवासी सचिन की हाल में सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र काठगोदाम में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनाती हुई थी। बतातें हैं कि सचिन नौकरी से संतुष्ट नहीं था। हाल में उसने परिजनों से भी इस बारे में जिक्र किया था। वह यह नौकरी नहीं करना चाहता था। घटना वाले दिन भी उसने परिजनों से बातचीत की थी। उसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।
