हल्द्वानी। हल्द्वानी के युवा रैपर लक्ष्य परिहार इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अन्य प्लेटफार्म पर छाए हुए हैं इसकी वजह उनका रैप सांग है जो उन्होंने रियलिटी शो एमटीवी हसल 2 में गाया है। इस परफॉरमेंस में उन्हें स्टार रैपर बादशाह से भी खूब तारीफ मिली है। बादशाह, रफ्तार समेत तमाम स्टार इस शो के जज हैं।
यह शो रैपर को खास मंच प्रदान करता है जिससे युवा अपने हुनर को देश-दुनिया तक पहुंच सके। लक्ष्य के रैप सांग को हल्द्वानी से लेकर उत्तराखंड के युवा खूब पसंद कर रहे हैं। फेसबुक से लेकर यू ट्यूब र उनके शो की वीडियो खूब लाइक और शोयर हो रही है। उनका गाने के बोल हैं हल्द्वानी पागल है पागल है, ये सारे बोले मुझे लक्ष्य पागल है पागल है, मेरे यार सारे पागल हैं पर साथ निभाते बराबर हैं उनके इस रैप सांग में गौला से लेकर मैगी प्वाइंट का जिक्र है। साल 2007 में रैप की दुनिया में कदम रखने वाले लक्ष्य का सपना अपने नाम और काम को दुनियाभर में पहुंचाना है।
लक्ष्य की परफॉरमेंस सुनने के लिए यहां क्लिक करें https://fb.watch/fy0tygFHV7/