हल्द्वानी। पहाड़ से लेकर मैदान में रविवार देर शाम हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस बीच रविवार शाम लोग शवयात्रा लेकर रानीबाग स्थित चित्रशिला घाट पहुंचे थे। खराब मौसम के बीच अंत्येष्टि हो रही थी।
गौला नदी में पानी का बहाव तेज था। पहाड़ों में बारिश के कारण नदी में पानी का बहाव अचानक बढ़ गया। इस बीच अत्येष्टि के लिए पहुंचे लोगों में खलबली मच गई। नदी का पानी घाट की सीढि़यों तक आ गया। इस पर लोग अपनी जान बचाने के लिए सीढि़यों पर चढ़ गए वहीं चिंताएं जल रही थी। फिर पानी का बहाव बढ़ने से दो अधजली चिताएं बह गईं। इस पर वहां मौजूद लोग बेबस होकर यह देखते रहे। पानी के बहाव इतना तेज था कि परिजन चाहकर भी अंत्येष्टि को विधि-विधान से पूरा नहीं करवा सके। इस पर वहां मौजूद लोग यहीं कहते सुनाई दिए कि ऊपरवाले को भी यहं मंजूर रहा होगा।
इधर, हल्द्वानी में हुई बारिश से कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। जलभराव के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। हालांकि सोमवार सुबह से मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश के बाद उमस से लोगों को काफी राहत मिली है। तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है।