नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में भगवान शिव की भूमिका निभा रहे कलाकार की रामलीला मंच पर हार्टअटैक से मौत हो गई। मछलीशहर तहसील के बेलासिन गांव की घटना से रामलीला कमेटी समेत पूरे गांव में शोक है।
मंच पर भगवान शिव का किरदार निभाने वाले राम प्रसाद पांडे की आरती की जा रही थी। इस दौरान मंच पर उन्हें हार्ट अटैक आ गया। साथी कलाकारों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इससे पहले भी यूपी में रामलीला के मंच पर रावण का किरदार निभा रहे कलाकार की मृत्यु हो गई थी।
