पिथौरागढ़। होटल और शराब कारोबारी भुवन गुंज्याल निवासी पिथौरागढ़ की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों और स्थानीय लोगों में मातम है। शनिवार सुबह उनकी कार खाई में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली।
भुवन गुंज्याल पिथौरागढ़ के प्रतिष्ठित होटल कारोबारी थे। शुक्रवार रात वह अपनी कार चलाकर पिथौरागढ़ से चंडाक स्थित अपने होटल मधुर के लिए निकले थे। शनिवार सुबह कुछ लोगों की नजर खाई में गिरी कार पर पड़ी। कार वरदानी मंदिर से पहले पड़ने वाले झरने के निकट क्षतिग्रस्त हाल में थी। इससे स्थानीय लोगों में खलबली मच गई। उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर कोतवाल एमसी पांडे टीम के साथ कार के पास पहुंचे। कार के अंदर एक शव पड़ा हुआ था। पूछताछ में उसमें पड़े व्यक्ति की पहचान भुवन गुंज्याल के रूप में हुई। भुवन गुंज्याल अच्छे खिलाड़ी के तौर पर भी पहचाने जाते थे। विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन पर दुख जताया है।
