✍ हिन्दी गद्य का जन्म दाता किसको माना जाता है।
उत्तर – भारतेन्दु हरिचन्द्र जी को ।
✍ कवि कालिदास की ‘अभिज्ञान शाकुन्तलम का हिन्दी अनुवाद किसने किया।
उत्तर – राजा लक्ष्मणसिंह ने ।
✍कवि नरेन्द्र शर्मा ने राष्ट्र पिता महात्मा गांधी के निधन से प्रभावित होकर कौन सी रचना की ।
उत्तर – रक्त चन्दन की रचना की ।
✍नाट्यशास्त्रकारों द्वारा अमान्य रस कौन सा है।
उत्तर – वीभत्स रस ।
✍काव्य शास्त्र का प्राचीनतम नाम क्या था।
उत्तर – अलंकार शास्त्र ।
✍रीति सम्प्रदाय के संस्थापक कौन थे।
उत्तर – आचार्य वामन ।
✍ हिन्दी में काव्य शास्त्र के प्रथम आचार्य कौन है।
उत्तर – केशवदास।
✍हिन्दी साहित्य में जीवनी साहित्य का प्रारम्भ कौन से युग में हुआ ।
उत्तर – भारतेंदु युग में ।
✍हिंदीभाषा और साहित्य के लेखक है।
उत्तर – श्याम सुंदरदास ।
✍ मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है । यह किसने कहा ।
उत्तर – अरस्तू ने ।
✍भाषा किसे कहते है।
उत्तर – मनुष्य अपने मानसिक विचारों की अभिव्यक्ति के लिए जिस माध्यम का प्रयोग करता है। वह भाषा कहलाती है।
✍भाषा शब्द की उत्पत्ति कहां से हुई है।
उत्तर – भाषा शब्द की उत्पत्ति संस्कृत के भाष धातु से हुई है।
✍भाषा को मोटे रूप में कितने भागों मे बांटा गया है।
उत्तर – भाषा को मोटे रूप में 2 भागों मे बांटा गया है।
- लिखित भाषा
- मौखिक भाषा
✍हिन्दी भाषा का सम्बंन्ध किस लिपि से है।
उत्तर – देवनागरी लिपि से है।
✍बोलने वालो की संख्या की दृष्टि से हिन्दी का विश्व मे कौन सा स्थान है।
उत्तर – तीसरा ।
✍ सूरदास के काव्य किस भाषा में है।
उत्तर – ब्रजभाषा में ।
✍संविधान के किस अनुच्छे्द में कहा गया है – ‘’ संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी ‘’ ।
उत्तर – 343 वें अनुच्छेद में कहा गया ।
✍ हिन्दी का पहला सामाजिक उपन्यास कौन सा माना जाता है।
उत्तर – भाग्यवती ।
✍सन 1950 के बाद हिन्दी कविता किस कविता के रूप में जानी जाती है?
उत्तर – प्रयोगवादी एवम नई कविता
✍ब्रज भाषा का सर्वोत्तम कवि है।
उत्तर – सूरदास ।
✍आदिकाल के बाद हिन्दी में किस साहित्य का उदय हुआ ।
उत्तर – भक्ति साहित्य का ।
✍निर्गुण भक्ति काव्य के प्रमुख कवि है।
उत्तर – कबीरदास ।
✍किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है।
उत्तर – भक्ति काल को ।
✍हिन्दी का आदि कवि किसे माना जाता है।
उत्तर – स्वयम्भू
✍ हिंदी साहित्य में आधुनिक काल का समय कब से माना जाता है।
उत्तर – 1900 से अब तक ।
✍ जयशंकर प्रसाद की सर्वश्रेष्ठ रचना कौन सी है।
उत्तर – कामायनी (मंगला प्रसाद पारितोषिक से सम्मानित)
✍कबीर किसके शिष्य थे।
उत्तर – रामानन्द ।
✍पद्यावत महाकाव्य कौन सी भाषा में लिखा है।
उत्तर – ठेठ अवधी ।
✍चप्पू किसे कहा जाता है।
उत्तर – गद्य और पद्य मिश्रित रचनाओं को ।
✍ ‘कलाधर’ उपनाम से कविता कौन से कवि लिखते थे।
उत्तर – जयशंकर प्रसाद ।
✍रसनिधि किस कवि का उपनाम है।
उत्तर – पृथ्वी सिंह ।
✍प्रेमचन्द्र के अधूरे उपन्यास का नाम है।
उत्तर – मंगलसूत्र ।
✍हिन्दी का सर्वाधिक नाटककार कौन है।
उत्तर – जयशंकर प्रसाद ।
✍तुलसीकृत रामचरित मानस में कौन सी भाषा का प्रयोग किया गया है।
उत्तर – परिष्कृत एवम संस्कृतनिष्ठ अवधी भाषा का प्रयोग किया गया है।
✍एकांकी के जन्मदाता कौन है।
उत्तर – डॉ रामकुमार वर्मा
✍मीराबाई ने किस भाव से कृष्ण की उपासना की ।
उत्तर – माधुर्य भाव से ।
✍रामचरित मानस का प्रधान रस है।
उत्तर – शान्त रस ।
✍ हिन्दी कविता का पहला महाकाव्य कौन सा है।
उत्तर – पृथ्वीराज रासो ।
✍ हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम क्या है।
उत्तर – उदन्त मार्तण्ड, जुगलकिशोर शुक्ल, कोलकाता।
✍हिन्दी साहित्य की प्रथम कहानी है।
उत्तर – इन्दुमती – किशोरीलाल गोस्वामी
✍पृथ्वीराज रासो किस काल की रचना है ।
उत्तर – आदिकाल की ।
✍ विश्व में भारत के अलावा 15 अगस्त को ही स्वतंत्रता दिवस और किस देश में मनाया जाता है ?
उत्तर – दक्षिण कोरिया, बहरीन, और कांगो।
✍ ऐसा कौन सा देश है जो आज तक किसी का गुलाम नहीं हुआ ?
उत्तर – नेपाल
✍ विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन-सी है ?
उत्तर – अलमलिवया (ईराक)
✍ विश्व का किस देश में कोई भी मन्दिर नही है ?
उत्तर – सऊदी अरब
✍ विश्व का सबसे बड़ा महासागर कौन-सा है ?
उत्तर – प्रशांत महासागर
✍ विश्व में सबसे कठोर कानून वाला देश कौन-सा है ?
उत्तर – सऊदी अरब
✍ विश्व की सबसे बड़ी दीवार कौन-सी है ?
उत्तर – ग्रेट वाल ऑफ़ चाईना (चीन की दीवार)
✍ विश्व में सबसे अधिक वेतन किस देश के राष्ट्रपति को मिलता है ?
उत्तर – अमेरिका के राष्ट्रपति
✍ ऐसा कौन सा देश है जहाँ के डाक टिकट पर उस देश का नाम नहीं होता ?
उत्तर – ग्रेट ब्रिटेन
देश-दुनिया की खबरों और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़े सवाल-जवाब देखने के लिए नीचे क्लिक करें
https://newsnainital.com
अगर आपका कोई सवाल ये सुझाव है तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं और इस पोस्ट को सभी के साथ शेयर जरूर करें। NEWSNAINITAL को FOLLOW करें जिससे कि आपको हमारी नई पोस्ट की जानकारी लगातार मिलती रहे।