नई दिल्ली । बुधवार को दुबई में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हुए रोमांचक मैच में मैदान के साथ स्टेडियम में भी माहौल तनावभरा रहा। मैच का झुकाव समय-समय पर इधर-उधर होता रहा जिससे दोनों देशों के फैंस काफी उत्सकु नजर आए। तब तो हद ही हो गई जब स्टेडियम में बैठने के लिए लगी कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकी जाने लगीं। पवेलियन में जमकर हंगामा हुआ और फैंस ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूसे चलाए। इस दौरान कई पाकिस्तान समर्थकों को चोटें भी आईं। हालांकि आखिर में अफगानिस्तान टीम और दर्शकों को निराशा हाथ लगी और टीम मैच हारकर एशिया कप से भी बाहर हो गई।
शोएब अख्तर ने शेयर किया वीडियो
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मैच के एक घंटे बाद पाकिस्तानी बॉलर शोएब अख्तर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा, “ देखिए अफगान प्रशंसक क्या कर रहे हैं, यह ऐसी घटना है, जो वे पहले भी कई बार कर चुके हैं। यह एक खेल है और यह उम्मीद की जाती है कि इसे सही खेल भावना के साथ ही खेला जाएगा।
Respect for Afghan🇦🇫 brothers 📈📈📈#BanAsifAli #PakvsAfg #Afghanistan #PKMKBForever pic.twitter.com/sRyyfbV98I
— True Babar Fan (@Honest_barbian) September 8, 2022
Clear Evidence: Afghan fans are beating Pakistani fans after #PAKvAFG
Match.They should be identified and punished according to law@moiuae pic.twitter.com/aMTVuPfpQo— Mughees Ali (@mugheesali81) September 7, 2022