दिल्ली। भारतीय नौसेना में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर बनने का शानदार मौका है। नौसेना अग्निवीर एमआर भर्ती के लिए 25 जुलाई से आवेदन (Navy Agniveer MR Recruitment 2022) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इंडियन नैवी की इस भर्ती में मैट्रिक/10वीं पास अविवाहित महिला या पुरुष अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है। इससे पहले नेवी ने 12वीं पास युवओं के लिए अग्निवीर एसएसआर भर्ती के लिए 15 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी। इन पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट 22 जुलाई से बढ़ाकर 24 जुलाई कर दी गई थी।
