नैनीताल। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को खेले गए रोमांचक मैच में नैनीताल के मल्लीताल में उस समय हंगामा हो गया जब भारत को आखिरी ओवर में हार मिली। आरोप है कि रेस्टोरेंट कर्मी मल्लीताल क्षेत्र में पाकिस्तान की जीत पर देशविरोधी नारे लगाने लगा। इससे गुस्साए लोगों ने युवक को पीट दिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
बतातें हैं कि रविवार रात भारत-पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में मल्लीताल के गाड़ीपड़ाव क्षेत्र में एक युवक ने भारत विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस पर ऐतराज किया और समझाया लेकिन वह नहीं माना। इससे गुस्साए लोगों ने युवक को पीट-पीटकर पुलिस को सौंप दिया।
इसके बाद स्थानीय लोग भी कोतवाली के बाहर जुट गए। उन्होंने युवक पर देश विरोधी नारे लगाने के आरोप लगाए लेकिन पुलिस के पास कोई सबूत या वीडियो नहीं था जिससे मामले में कठोर कार्रवाई की जा सके। मामले में पुलिस ने नारेबाजी कर रहे यूपी निवासी का हंगामा करने के आरोप में चालान किया और छोड़ दिया। आरोपी रेस्टारेंट कर्मी का सत्यापन नहीं करने के आरोप में पुलिस ने उसके मालिक का भी पांच हजार रुपये का चालान किया।