bgawal

मां बाराही धाम में बग्वाल आज से

उत्तराखंड

हल्द्वानी। चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक स्थित मां बाराही धाम में होने वाले भगवान मेले का शुभारंभ 8 अगस्त से हो जाएगा। रक्षाबंधन के दिन 12 अगस्त को बग्वाल मेला फल और फूलों से खेली जाएगा।

फाइल फोटो।

बग्वाल मेले को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मेले के लिए मां बाराही धाम को फूलों से भव्य और आकर्षक तरीके तरीके से सजाया गया है। कोरोना से जुड़े सभी प्रतिबंध हटने से इस बार दो साल बाद मेले में दुकानें भी लगाई जाएंगी। इन दुकानों में स्थानीय उत्पादों के अलावा अन्य सामान की बिक्री होगी। हालांकि इस बार बाहरी दुकानदारों से तहबाजारी शुल्क भी वसूला जाएगा। इस साल मेले के भव्य होने से लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। बग्वाल मेले में 4 खामों के योद्धा भाग लेंगे। बग्वाल मेले को पत्थर माल मेला भी कहा जाता है। कस्तूरी शासन के समय के समय से होने वाले इस मेले को पत्थरों से खेला जाता था। सीएम के चंपावत विधानसभा क्षेत्र से जीतने के बाद इस मेले को राजकीय मेला भी घोषित किया गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी के भी इस मेले में पहुंचने की उम्मीद है। ऐसे में इस साल मेले को लेकर लोगों में ज्यादा उत्सुकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *