हल्द्वानी। राज्य में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। सोमवार को प्रदेश में 182 नए संक्रमित मिले हैं ओर175 मरीज ठीक हुए हैं। सोमवार को एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में 1143 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक सोमवार को 1084 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। पिथौरागढ़ में चार, हरिद्वार और चंपावत में सात-सात, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर में आठ-आठ, देहरादून में 86, बागेश्वर में दो, पौड़ी और उत्तरकाशी में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के केसों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है।