हल्द्वानी। कुमाऊं में अग्निवीरों के लिए होने वाली भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अतिम तिथि तीन अगस्त है। इसके बाद सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे। बता दें कि कुमाऊं में रानीखेत और पिथौरागढ़ में जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी है।
थल सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली की तिथियां जारी कर दी गई हैं। अग्निवीरों में जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क, ट्रेड्समैन (10वीं), ट्रेड्समैन (8वीं) के पदों पर भर्ती होनी है। भारतीय सेना में पहले चरण में 25 हजार अग्निवीरों की भर्ती होगी। कुमाऊं के रानीखेत में 20 से 31 अगस्त के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। इसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर जिले के युवा शामिल हो सकते हैं। पिथौरागढ़, चंपावत के युवाओं के लिए 5 से 12 सितंबर के बीच अग्निवीर भर्ती रैली होगी। यह भर्ती जनरल बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ में होगी। गढ़वाल के कोटद्वार में अग्निवीर भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त, 2022 के बीच होगी। यहां चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिलों के युवा भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे। इसी तरह
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
सेना में अग्निवीर बनने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भर्ती के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, ट्रेड्समैन एवं क्लर्क पदों पर भर्ती की जाएगी। अग्निवीर भर्ती रैली 2022 के लिए 3 अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं।