हल्द्वानी। ऑनलाइन फैंटेसी एप से सैकड़ों युवाओं की किस्मत रोजाना बदल रही है। इसमें अल्मोड़ा के दीपक का एक नाम भी जुड़ गया है । माई11सर्कल एप पर दीपक ने भारत और वेस्टइंडीज के मैच में टीम बनाकर पहली रैंक हासिल की और आठ लाख की रकम और महिंद्रा थार जीत ली।
मूल अल्मोड़ा निवासी दीपक अधिकारी की दुगालखोला में इलेक्ट्रानिक्स की दुकान है। दीपक ने बताता वह लंबे समय से माई सर्किल 11 एप पर टीम बनाते हैं। रविवार को भी उन्होंने भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए मुकाबले में टीम बनाई। दीपक ने बताया कि अगले दिन उन्होंने देखा कि मैच में उनकी बनाई टीम को पहली रैंक मिली है। इससे वह 8 लाख और एक थार जीप जीत गए हैं। उन्होंने बताया कि उनके वॉलेट में 5 लाख 60 हजार की रकम भी आ गई है।