हल्द्वानी। फेमस क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के 14वें सीजन में आम्रपाली इंस्टीट्यूट हल्द्वानी में होटल मैनेजमेंट विभाग के डीन प्रो प्रशांत शर्मा आज हॉट सीज पर नजर आएंगे। रात नौ बजे से सोनी टीवी पर शिक्षक शर्मा को देखने के लिए इंस्टींट्यूट के सहकर्मी और परिवार के लोग काफी उत्साहित हैं। सोनी की ओर से जारी प्रोमो में प्रो शर्मा 50 लाख रुपये के 14वें सवाल में अटक जाते हैं। हॉट सीट पर बैठे शर्मा यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि मैं इस सवाल के उत्तर पर बिल्कुल भी श्योर नहीं हूं। गाय हमारी माता और ये क्योश्चन हमको नहीं आता है। अब सबको इंतजार है कि इस सवाल पर प्रो शर्मा क्या करेंगे।
इंस्टीट्यूट ने शेयर किया कार्यक्रम का प्रोमो
आगरा निवासी प्रशांत लंबे समय से आम्रपाली इंस्टीरट्यूट में सेवाएं दे रहे हैं। आम्रपाली इंस्टीेट्यूट के फेसबुक पेज पर भी सोनी की ओर से जारी कार्यक्रम का प्रोमो शेयर किया गया है। इसे स्थानीय लोग काफी पसंद कर रहे हैं और डीन शर्मा को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।
जब अमिताभ बच्चन से पूछा गया सवाल
प्रो प्रशांत शर्मा के केबीसी कार्यक्रम का प्रोमो सोनी की ओर से जारी किया गया है। इसमें प्रो शर्मा अमिताभ बच्चन से एक सवाल पूछ रहे हैं। सवाल है- एक होटल की नौकरी है बच्चन साहब और सोचिए कोई गेस्ट होटल का सामान लेकर जा रहा तो आप क्या करेंगे। इस पर अमिताभ बच्चन जवाब देते सुनाई देते हैं कि इसे यानी सामान को आपस में बांट लेते हैं।
एक हजार रुपये से शुरू होता है पहला सवाल
बता दें कि केबीसी में प्रतिभागी के पास अधिकतम सात करोड़ रुपये जीतने का मौका होता है। पहला प्रश्नन एक हजार रुपये का होता है। सात करोड़ जीतने के लिए हॉट सीट पर बैठने वाले व्यक्ति को 16 सवालों का जवाब देना होता है और किसी सवाल पर अटकने पर इसमें चार लाइफलाइन दी जाती हैं।