- दिसंबर में लंका प्रीमियर लीग से होगी शुरुआत
- क्रिकेट फैंस जमकर देख सकेंगे क्रिकेट
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद दुनियाभर में तमाम क्रिकेट लीग शुरू होने जा रही हैं। दिसंबर से 2023 मई तक बिग बैश लीग से लेकर आईपीएल का आयोजन होगा। आईपीएल समेत आठ क्रिकेट लीग में 338 टी20 मैच खेले जाएंगे। सबसे ज्यादा मैच आईपीएल में होंगे, जिनकी संख्या 74 रहेगी।
दिसंबर में सबसे पहले लंका प्रीमियर लीग होगी जो छह दिसंबर से 23 दिसंबर तक चलेगी। उसके बाद शुरू होने वाली बिग बैश लीग 13 दिसंबर से 4 फरवरी तक चलेगी। सुपर स्मैश लीग का सीजन 23 दिसंबर से 11 फरवरी तक रहेगा। इंटरनेशनल टी 20 लीग भी जनवरी से फरवरी के बीच संपन्न हो जाएगी। दक्षिण अफ्रीका टी 20 लीग भी जनवरी से फरवरी 2023 तक खेली जाएगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग भी जनवरी से फरवरी 2023 तक खेली जाएगी। पाकिस्तान सुपर लीग एक महीने की फरवरी से मार्च 2023 तक होगी। फिर आएगा इंडिया का त्योहार यानी इंडियन प्रीमियर लीग। आईपीएल सीजन मार्च से मई 2023 तक चलेगा।