असोम। हाईवे से गुजर रहा ट्रक अचानक जंगल से निकलकर आए गैंडे से टकरा जाता है। हादसे में गैंडा बीच सड़क पर लड़खड़ाकर गिर जाता है। घटना का वीडियो असोम के मुख्यमंत्री ने शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक ट्रक जंगल के बीच तेज स्पीड में जा रहा है। इस बीच एक गैंडा जंगल से निकलकर सड़क को पार करने की कोशिश करता है और ट्रक से टकरा जाता है।
घटना का वीडियो शेयर कर असोम के सीएम ने लिखा कि गैंडे हमारे खास दोस्त हैं, हम उनके स्थान पर किसी भी उल्लंघन की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि ट्रक को रोका गया और उस पर कार्रवाई की गई है। सीएम ने कहा कि गैंडों की सुरक्षा के लिए 32 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने पर विचार किया जा रहा है।
