नई दिल्ली। हम खबर में जिस अफसर का जिक्र कर रहे हैं वह लखनऊ की डिविजनल कमिश्नर रोशन जैकब हैं। वह एक अस्पताल में बच्चे का हाल जानने पहुंचीं थी। इस दौरान बेड पर पड़े घायल बच्चे के हाल देखकर वह खुद के आंसूं नहीं रोक सकीं। इस पर उन्होंने अस्प्ताल के डॉक्टरों को जरूरी निर्देश भी दिए। बता दें कि अस्पताल में लखीमपुर खीरी हादसे के घायलों को भर्ती किया गया है, जिसमें वह बच्चा भी शामिल था।
बच्चे का दर्द देख रो पड़ीं लखनऊ कमिश्नर: निर्देश देती रहीं आंसू गिरते रहे, CM के निर्देश पर लखीमपुर बस हादसे में जख्मी लोगों का हाल जानने अस्पताल पहुंची थीं https://t.co/SomWi7FwGl pic.twitter.com/OKiSvYZTFN
— आदित्य तिवारी / Aditya Tiwari (@aditytiwarilive) September 28, 2022