हल्द्वानी। दो दिन से लापता चंपावत के एसडीएम सदर अनिल चन्याल की लोकेशन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में मिली है। लापता एसडीएम सदर की लोकेशन ट्रेस होने पर पुलिस प्रशासन ने ली राहत की सांस ली है। जांच अधिकारी कोतवाल योगेश उपाध्याय ने यह पुष्टि की है। वह शिमला क्यों और कैसे पहुंच गए इसके बारे में पुलिस पता लगाने में जुट गई है। जिलाधिकारी से एसडीएम चन्याल की बात भी हो गई है। उनका कहना है कि स्वास्थ्य लाभ के लिए वह आकस्मिक रूप से गए हैं।
बता दें कि चंपावत सदर एसडीएम अनिल चन्याल की चंपावत कोतवाली में गुमशुदगी होने के बाद खलबली मच गई थी। सोमवार सुबह से अचानक गायब हो गए थे। एसडीएम का सरकारी फोन भी बंद आ रहा था जिससे उनके परिजन और पुलिस परेशान थी। पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन उनकी खोजबीन में लगा हुआ था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कमिश्नर कुमाऊं दीपक रावत ने डीएम चंपावत को मामले में सर्विलांस की मदद लेने व सीसीटीवी कैमरे चेक कराने के निर्देश दिए थे। अब एसडीएम की लोकेशन मिलने से सभी ने राहत की सांस ली है।