नई दिल्ली। दुबई में 27 अगस्त से शुरू हो रहे एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। उसके अगले दिन 28 अगस्त रविवार को हाई वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होगा। इस मैच के बाद भारत अपना अगला मुकाबला 31 अगस्त को ग्रुप ए में क्वालीफाई करने वाली टीम के साथ के साथ खेलेगा। एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर रविवार को दुबई में खेला जाएगा।
दुबई में होने वाले एशिया कप का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। खासकर हमेशा की तरह रोमांचक रहने वाले भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस बेहद उत्साहित हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच कौन जीतेगा यह तो समय ही बताएगा लेकिन इस मैच को लेकर दर्शकों की निगाहें अभी से एशिया कप पर लगी हुई हैं। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में यहां मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है। बता दें कि एशिया कप सबसे ज्यादा सात 7 बार जीतने का रिकॉर्ड भारत के नाम है। ऐसे में इस बार भी भारत की दावेदारी एशियाई देशों में सबसे मजबूत लग रही है।