नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड ने विभिन्न शाखाओं में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती निकाली है। भर्ती में पुरुष और महिला अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, जनरल ड्यूटी, कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस और टेक्निकल एंड लॉ एंट्री बैच 02/2023 के लिए 71 पदों पर भर्ती की जानी है। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन इंडियन कोस्ट गार्ड की वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर करना है।
भर्ती से जुड़ी डेट
आवेदन शुरू होने की तारीख : 17 अगस्त 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 7 सितंबर 2022
पदों की संख्या: 71
वेतन
असिस्टेंट कमांडेंट- 56,100.00 रुपये
योग्यता
जनरल ड्यूटी
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ बैचलर डिग्री। इंटरमीडिएट गणित और भौतिक विज्ञान विषय के साथ कम से कम 55 फीसदी अंकों से पास।
कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस
फिजिक्स और मैथमेटिक्स के साथ कम से कम 55 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास।
लॉ एंट्री
कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ एलएलबी पास।
टेक्निकल मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स
संबंधित ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री।
भर्ती प्रक्रिया
असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती ऑल इंडिया मेरिट के आधार पर होगी। इसके लिए कई स्टेज की परीक्षा और टेस्ट पास करने होंगे। अंतिम चयन होने के बाद उम्मीदवार भारतीय कोस्ट गार्ड का हिस्सा बन सकेंगे।