नई दिल्ली। 24 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच दिव्यांग क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। वाराणसी में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में 24 सितंबर को पहला एक दिवसीय मैच खेला जाएगा। इसी क्रम में 27, 28 और 29 सितंबर को दोनों देशों के बीच तीन टी20 रांची में खेले जाएंगे। अक्तूबर में टेस्ट मैच होना है जो लखनऊ में खेला जाएगा।
