नई दिल्ली। क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आए आईसीसी अपने स्तर से समय समय पर बदलाव करते रहती है। हालांकि बदलाव जरूरतों को ध्यान में रखकर भी किए जाते हैं। इस बार नियमों में जो बदलाव किए हैं, उनका मैच के परिणामों पर बड़ा असर दिखेगा। आईए जानते हैं वे बदलाव जो अक्तूबर से क्रिकेट मैच में देखने को मिलेंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्रिकेट के कुछ नियमों में बदलाव करने को मंजूरी दे दी है। इन नए नियमों के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा। अब गेंदबाज बॉल पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। मांकडिंग को रनआउट माना जाएगा। साथ ही कैचआउट पर नया बल्लेबाज की स्ट्राइक पर आएगा।
तो नया खिलाड़ी करेगा बल्लेबाजी
अब कैचआउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा। पहले खिलाड़ी के क्रीज बदलने पर यह निर्भर करता था।
सिर्फ 2 मिनट मिलेगा तैयार होने में
बैटर को अब दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा। टी20 फॉर्मेट में 90 सेकेंड का समय ही नए खिलाड़ी को क्रीज पर पहुंचने के लिए दिया जाएगा।
तो नो बॉल हो जाएगी
अगर कोई बॉल पिच से दूर गिरती है तो बल्लेबाज उसे बाहर जाकर नहीं खेल सकेगा। बैटर के पिच के बाहर निकलने पर अंपायर उसे डेड बॉल घोषित कर देगा। बैटर को पिच के दायरे में रहकर ही शॉट खेलने की छूट है।
गेंद पर लार को किया बैन
गेंद को चमकाने के लिए लार पर स्थायी प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब कोई भी गेंदबाज गेंद पर थूक नहीं लगा सकता है।
पांच रन अतिरिक्त मिलेंगे
बाॅलिंग के दौरान गेंदबाज या फील्डर बल्लेबाज से गलत व्यवहार करता है तो अंपायर उस पर कार्रवाई कर सकता है। अंपायर बल्लेबाजी करने वाली टीम को 5 रन अतिरिक्त प्रदान कर सकता है या बॉल को डेड बॉल भी दे सकता है।