हल्द्वानी। पहाड़ों में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। रामनगर, हरिद्वार इलाके में हाथियों का झुंड अक्सर नजर आ जाता है कभी हाथी रास्ता रोक देते हैं तो कभी गाड़ी सहित अन्य सामान को नुकसान पहुंचाते हैं। ताजा मामला कोटद्वार-दुगड्डा सड़क का है। बुधवार को कोटद्वार की ओर आ रहे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के काफिले के आगे अचानक हाथी आ गया। हाथी के आते ही पूर्व सीएम अपनी जान बचाने के लिए वाहन से उतरकर पहाड़ी पर चढ़ गए। जेसे तैसे वन कर्मियों ने हवाई फायर कर हाथी को जंगल की ओर भगाया।
बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का काफिला कोटद्वार आ रहा था। शाम को कोटद्वार-दुगड्डा के बीच अचानक एक हाथी जंगल से निकलकर सड़क पर आ गया। इससे पूर्व सीएम का वाहन सड़क पर रुक गया। फिर हाथी अचानक उनके वाहन की ओर बढ़ने लगा। यह देख त्रिवेंद्र सिंह रावत और उनके साथी वाहन छोड़कर वहां से भागे। उसके बाद पूर्व सीएम रावत पहाड़ी पर चढ गए और अपनी जान बचाई। कुछ देर बाद वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई और हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। तब जाकर पूर्व सीएम वहां से रवाना हुए।
