हल्द्वानी। जिले के फुटबॉल खिलाडि़यों के लिए अच्छी खबर है। टूर्नामेंट का इंतजार कर रहे खिलाडि़यों को जल्द मैदान में उतरने का मौका मिल सकता है। बिठैारिया यूनाइटेड फुटबॉल क्लब जल्द प्रतियोगिता कराएगा।
प्रतियोगिता के आयोजक वीरू कालाकोटी ने बताया कि स्व. जगदीश चंद्र बल्यूटिया की स्मृति में हल्द्वानी प्रीमियर लीग फुटबॉल प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता 24 सितंबर से दो अक्तूबर तक खेली जाएगी। इस लीग में खेलने के लिए फुटबॉल खिलाडि़यों को ट्रायल देना होगा। ट्रायल में भाग लेने के लिए इच्छुक खिलाड़ी को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। ट्रायल के आधार पर चुनिंदा खिलाडि़यों को लिया जाएगा। इसके लिए छह टीमें बनाईं जाएंगी। फिर टीमों के बीच मैच खेले जाएंगे।
