हल्द्वानी। हल्द्वानी के प्रेमपुर लोशज्ञानी में बच्चों में उस समय चीखपुकार मच गई जब वे स्कूल जाने वाली बस के भीतर बैठे थे। बच्चों के शोर का कारण उनकी सड़क किनारे खड़ी बस को पीछे से टक्कर लगना था। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई और सभी बाल-बाल बच गए।
शनिवार सुबह शेमफोर्ड स्कूल की बस बच्चों को लेने के लिए निकली थी। बस में स्कूली बच्चे और टीचर सवार थीं। बस हिम्मतपुर के प्रेमपुर लोशज्ञानी में आमंत्रण बैंक्वेट हॉल के पास खड़ी थी। इस बीच पीछे से आ रहे एक ट्रक से खड़ी बस को ठोंक दिया। बस को झटका लगते ही बच्चों में खलबली मच गई। सीट पर टकराने से बच्चों में चीखपुकार मच गई। बस में मौजूद टीचरों ने बच्चों को संभाला। उसके बाद बच्चों को दूसरी गाड़ी से स्कूल भेजा गया। बताया जा रहा है कि झपकी लगने के कारण हादसा हुआ है। हादसे में बस और ट्रक दोनों को नुकसान पहुंचा है। हादसे के बाद ट्रक का चालक वहां से खिसक लिया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।