हल्द्वानी। हल्द्वानी विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र गुप्ता उर्फ जाको भाई को पुलिस ने बृहस्पतिवार शाम सट्टा लगवाते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जाको भाई गली में दस रुपये लगाओ और सौ ले जाओ… चिल्ला रहे थे कि इस बीच पुलिस पहुंच गई। फिलहाल उन्हें कोतवाली से जमानत पर छोड़ दिया गया है।
राजेंद्र गुप्ता उर्फ जाको भाई विधायक का पर्चा भरने के बाद चर्चा में आ गए थे। सोशल मीडिया में उनके इंटरव्यू से लेकर वीडियो युवाओं को खूब पसंद आ रहे थे। युवाओं में अपने नाम से लोकप्रिय राजेंद्र गुप्ता जब प्रचार के लिए बाजार में निकलते थे तो आठ-दस युवक आगे पीछे नारेबाजी कर साथ चलते थे। कोई उनकी वीडियो बनातो तो कोई उनके समर्थन में नारेबाजी करता। हालांकि चुनाव में वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके थे। कुछ समय बाद जाको भाई फिर चर्चा में आ गए। हालांकि इस बार चर्चा में आने का कारण पुलिस की कार्रवाई रहा। बुधवार रात रामपुर रोड स्थित गली में पुलिस को सट्टे खिलाने की सूचना मिली। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पहुंच गई। पुलिस ने वहां देखा तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस को हाल में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राजेंद्र उर्फ जाको दिखे। आरोप है कि जाको वहां खुलेआम सट्टा खिलवा रहे थे। इस पर पुलिस ने उन्हें रंगेहाथों दबोच लिया। बताते हैं कि जाको के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
