हल्द्वानी। शिवालिक स्कूल के पास पांडेनवाड़ स्थित यूथ क्रिकेट ग्राउडं में छह नवंबर से एकलव्य अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
टूर्नामेंट के आयोजक और एकलव्य एकेडमी के कोच राकेश उप्रेती ने बताया कि छह नवंबर को पहला मुकाबला रामनगर और एकल्वय क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में हर टीम अपने तीन-तीन लीग मैच खेलेगी। टूर्नामेंट को लेकर खिलाडि़यों में काफी उत्साह है और 16 टीमों ने अपनी एंट्री ले ली है। विजेता-उपविजेता टीम के अलावा अलग-अलग कैटेगिरी में खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालन में युवा क्रिकेटर कपिल बोरा और उमेश कश्यप भी सहयोग करेंगे। इसके अलावा दस से ज्यादा कमेटी मेंबर को जरूरी जिम्मेदारियां दी गई हैं। टूर्नामेंट को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
