हल्द्वानी। मंडी बाईपास पर अग्निशमन विभाग के कार्यालय के पास शव मिलने से सनसनी मच गई। पुलिस शव की पहचान करने में जुट गई है।
शनिवार सुबह बरेली रोड मंडी बाईपास पर फायर स्टेशन के पास एक शव पड़ा नजर आया। काफी प्रयास के बाद भी पुलिस को शव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। बताया जा रहा है कि शव दो से तीन दिन पुराना होगा। शव गंदगी और पानी पड़ने के कारण काफी फूल गया है। शव पड़ा होने की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। अब पुलिस के सामने शव की पहचान करने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, इस बारे शव की पहचान होने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।
