हल्द्वानी। विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट वर्ग में उत्तराखंड का मुकाबला बड़ौदा की टीम से हुआ। टॉस जीतकर बड़ौदा ने पहले गेंदबाजी चुनी। यह फैसला सही भी साबित हुआ और उत्तराखंड की पूरी टीम मात्र 109 रन पर ऑलआउट हो गई। 50 ओवर के मुकाबले में उत्तराखंड की टीम मात्र 29 ओवर ही खेल सकी। उत्तराखंड की टीम से हल्द्वानी के दीक्षांशु नेगी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए और वह एरन का शिकार बने।
जवाब में खेलने उतरी बड़ौदा की टीम ने 21 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। उत्तराखंड से दीपक धपोला ने एक और अभय नेगी ने दो विकेट लिए। एलीट वर्ग के ग्रुप डी में उत्तराखंड पांच में से दो मैच जीतकर आठ अंक हासिल कर सकी है। सात टीम के ग्रुप में उत्तराखंड पांचवें स्थान पर है।
