हल्द्वानी। श्रीश्री 1008 बाबा हैड़ाखान रामलीला कमेटी की ओर से कठघरिया में रामलीला मंचन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। बाल कलाकार तालीम में अपनी प्रतिभा को अभ्यास के जरिए निखार रहे हैं जबकि कमेटी पदाधिकारी कलाकारों की ड्रेस का चयन, मैदान की सफाई समेत अन्य कार्यों में लगे हैं। रामलीला का मंचन सितंबर आखिरी सप्ताह से शुरू होना हैं। बताया जा रहा है कि इस बार रामलीला लोकल केबल चैनल में प्रसारित होगी। इसके चलते स्थानीय लोगों को रामलीला मंचन शुरू होने का बेसब्री से इंतजार हैं।
कमेटी अध्यक्ष कैलाश भट्ट का कहना है कि रामलीला मंचन के बेहतर आयोजन को लेकर सभी सदस्य पूरी मेहनत से जुटे हुए हैं। रामलीला को लेकर स्थानीय कलाकार पूरी शिद्दत से अभ्यास कर रहे हैं। प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से आयोजन सफल रहेगा। प्रदीप बिष्ट, गौरव सुयाल, बालसिंह, रवि लोहनी, पवन सुयाल, प्रदीप सुयाल, ललित हैडि़या, दीप पांडे आदि ने भी रामलीला मंचन भव्य होने का दावा किया।