फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर आई भर्ती, जल्द करें आवेदन

उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने वन विभाग में समूह ‘ग’ के तहत फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर भर्ती निकाल दी है। आयोग ने कैलेंडर के हिसाब से तीसरी भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है। युवा 21 अक्टूबर से 11 नवम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयोग सेजारी  नोटिफिकेशन के तहत सामान्‍य वर्ग में 473, ओबीसी के 126, एससी के 164, एसटी के 37 और ईडब्‍लयूएस के 94 पद होंगे। महिलाओं के लिए 268 पद आरक्षित हैं। पुरानी भर्ती प्र‍क्रिया में आवेदन करने वाले युवाओं को आयु में एक साल की छूट दी गई है।अभ्‍यर्थी को भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए 12वीं पास और न्‍यूनतम उम्र 18 तथा अधिकतम 28 वर्ष होना चाहिए। उम्मीदवार का चयन 100 अंकों की लिखित परीक्षा और चार घंटे में 25 किमी दौड़  पुरुषों को और महिला उम्‍मीदवारों को चार घंटे में 14 किमी दौड़ लगानी होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सर्वप्रथम उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ukpsc.gov.in/ पर जाएं।
  • Apply Now पर क्लिक करें और पंजीकरण कराएं।
  • पंजीकरण फॉर्म में दी जानकारी को भरें तथा अपना फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसमे कोई संशोधन नहीं होगा इसलिए सावधानी से अपनी डिटेल भरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *