इंडोनेशिया में फुबॉल मैच के दौरान भारी बवाल हो गया। फुटबॉल मैदान में जब दो टीमों के समर्थक भिड़ गए तो हालात बेकाबू हो गए। इस दौरान भीड़ के उग्र होने से हुई हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों की मौत की सूचना है। बताया जा रहा है कि गुस्साए फैंस ने पुलिसकर्मियों पर भी हमला बोल दिया। घटना में सैकड़ों लोग घायल है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
The state of football in my country, 127 died, more than 100 injured, this is so sad, sending prayers to the family of the deceased#kanjuruhan #AremavsPersebaya #indonesia pic.twitter.com/lWmOiMzq3r
— Bored Dude (@ProudCityzens) October 1, 2022