हल्द्वानी। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं तो वहीं पुलिस लोगों को इन अपराधियों के चंगुल से बचाने के लिए सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफार्म पर सतर्क है। इस बार फेसबुक पर सस्ते मोबाइल का झांसा दे रहे ठगों से पुलिस ने सतर्क रहने की अपील की है।
अब तक साइबर ठग ओटीपी, क्यूआर कैड स्कैन और लिंक भेजकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे थे। अब लोगों उनके इन हथकंडों से परिचित हो गए थे और इनकी बातों में नहीं आ रहे थे। अब ठग सस्ते मोबाइल का लालच देकर लोगों को फंसा रहे हैं। भोले-भाले लोग इनके झांसे में आकर ठगी का शिकार भी हो रहे हैं। इस पर उत्तराखंड पुलिस की साइबर टीम ने लोगों से इस तरह के फर्जी विज्ञापन से सतर्क रहने को कहा है। फर्जी विज्ञापन में एक बड़ी कंपनी का 5जी मोबाइल 1500 रुपये में बेचने का दावा किया जा रहा है। फोन खरीदने के लिए बुकिंग शुल्क के तौर पर 200 रुपये मांगे जा रहे हैं। इस पर उत्तराखंड पुलिस ने फैक्ट चेककर इसे झूठा बताया है। कहा कि यह आधिकारिक विज्ञापन नहीं है, सावधान रहें। फेसबुक पर शेयर किए जा रहे इस विज्ञापन के झांसे में न आएं।