हल्द्वानी। शिवालिक स्कूल के पास पांडेनवाड़ स्थित यूथ क्रिकेट ग्राउडं में छह नवंबर से एकलव्य अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट जारी है।
टूर्नामेंट के आयोजक और एकलव्य क्रिकेट एकेडमी के कोच राकेश उप्रेती ने बताया कि बृहस्पतिवार को नरसिंह क्रिकेट एकेडमी और हिमालयन एकेडमी के बीच लीग मैच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हिमालयन एकेडमी की टीम महज 69 रन पर ऑलआउट हो गई। नरसिंह से राहुल ने 4, कार्तिक शर्मा ने 3 और आराध्यदेव जोशी ने 2 विकेट झटके। छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए नरसिंह को शुरुआत में विकेट खोने पड़े। हालांकि टीम ने तीन विकेट शेष रहते मुक़ाबला अपने नाम कर लिया। नरसिंह की ओर से कृष्णा बर्थवाल ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। हिमालयन की तरफ से नैतिक बोरा ने 3 और पीयूष जोशी ने 2 विकेट चटकाए। राहुल नौलिया को मैन ऑफ द मैच और नैतिक बोरा को बेस्ट परफ़ॉर्मर चुना गया। इससे पहले मुख्य अतिथि कृष्णा सिरोही ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और मैच के दौरान उनका हौसला बढ़ाया।
बता दें कि टूर्नामेंट को लेकर खिलाडि़यों में काफी उत्साह है और 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। विजेता-उपविजेता टीम के अलावा अलग-अलग कैटेगिरी में खिलाडि़यों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता के संचालन में युवा क्रिकेटर कपिल बोरा और उमेश कश्यप भी सहयोग कर रहे हैं।
