अब एक क्लिक पर पुलिस की सेवाएं, घर बैठे कराएं ई एफआईआर से लेकर किरायेदार सत्‍यापन तक

उत्तराखंड

हल्‍द्वानी। उत्‍तराखंड पुलिस लगातार अपनी सेवाओं का विस्‍तार करने के साथ हाईटेक हो रही है। अब फरियादियों को एफआईआर से लेकर किरायेदार सत्‍यापन के लिए थाने चौकी के चक्‍कर काटने की जरूरत नहीं है। उत्‍तरखंड पुलिस एप पर एक क्लिक करते ही सभी सुविधाएं मौजूद हैं।

उत्‍तराखंड पुलिस इंटरनेट युग में हाईटेक होती जा रही है। मित्र पुलिस जनता की सुविधा और पेपरलैस वर्क की दिशा में लगातार बदलाव कर रही है। इस बार पुलिस ने उत्‍तराखंड पुलिस एप शुरू कर जनता को तमाम झंझटों से मुक्ति दिलाई है। जनता को छोटे-छोटे कामों के लिए थाने-चौकियों के चक्‍कर लगाने पड़ते थे। अब पुलिस ने खुद को आधुनिकता के दौर में मजबूत करते हुए लोगों के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू करते हुए बड़ी राहत दी है। पुलिस एप में थाने-चौकियों के नंबर से लेकर पुलिस स्‍टेशनों की जानकारी मिल सकती है। साथ ही आप अपनी शिकायत को ट्रैक भी कर सकते हैं। एफआईआर से लेकर किरायेदार सत्‍यापन की  सुविधा का लाभ भी ले सकते हैं।

पुलिस ट्विटर पर इन डायलॉग के माध्यॉम से करती रहती है जागरूक।

police app

प्‍लेस्‍टोर से डाउनलोड करें एप
एंड्रायड मोबाइल यूजर्स उत्‍तराखंड पुलिस एप को प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद अपना मोबाइल नंबर रजिस्‍टर्ड कराने के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड बनाएं। फिर पुलिस की इन तमाम सुविधाओं का ऑनलाइन लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट  पर जाकर खुद को रजिस्‍टर्ड करने के बाद घर बैठे संबंधित कार्य कर सकते हैं।

ट्विटर पर भी एक्‍टिव है पुलिस
उत्‍तराखंड पुलिस का ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट भी है। पुलिस अपने गुड वर्क और जरूरी सूचनाओं के साथ तमाम गतिविधियां भी इसमें शेयर करती है। साथ ही लोगों को तमाम तरह के मीम्‍स से भी जनता को जागरूक करती है।

जरूरी हेल्‍पलाइन नंबर

  • साइबर हेल्‍पलाइन-1930
  • पुलिस कंट्रोल रूम या इमरजेंसी नंबर- 112
  • महिलाओं से संबंधित शिकायत- 9411112780

पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें https://uttarakhandpolice.uk.gov.in/

पुलिस ट्विटर पर इन डायलॉग के माध्यॉम से करती रहती है जागरूक।
पुलिस ट्विटर पर इन डायलॉग के माध्यॉम से करती रहती है जागरूक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *