हल्द्वानी। युवाओं में तेजी से लोकप्रिय फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 से हर कोई परिचित है। ड्रीम 11 में रोजाना सैकड़ों यूजर अलग-अलग खेलों में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। अगर आपकी टीम की रैंक नंबर वन रहती है तो लीग प्राइज के हिसाब से आप करोड़पति भी बन सकते हैं। आपकी रैंक कम भी रहती है तो भी आपको तय राशि मिलती है।
रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उत्तराखंड के युवा ने पहली रैंक पाई है। हालांकि पहली रैंक पर उनके अलावा चार और यूजर्स रहे हैं। ऐसे में पहली रैंक पर मिलने वाली इनामी राशि की रकम उन सभी यूजर्स में बराबर बंट गई। इस हिसाब से उन्हें 51लाख 65 हजार रुपये मिले हैं। उत्तराखंड के इस यूजर्स का नाम महेश सिंह धामी है जबकि इनकी टीम AhaanD के नाम से रजिस्टर्ड है। कमाल की बात है कि 39 वाली लीग में भी वह पहले स्थान पर रहे हैं और 32 लाख 50 हजार की राशि पाई है। बता दें कि ड्रीम11 एप साल 2008 में शुरू हुआ था। ड्रीम11 में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, बेसबॉल, वॉलीबाल खेल शामिल हैं। ड्रीम 11 पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट है।