- गूगल ट्रेंड में कीवर्ड सर्चिंग उत्तराखंड का देश में छठा स्थान
- ड्रीम 11 के वर्तमान में 5 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं
- साल 2008 में शुरू हुआ था ड्रीम11
हल्द्वानी। फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 पर उत्तराखंड के अधिकतर युवाओं को टीम बनाते देखा जा सकता है। आईपीएल के दौरान ज्यादा चर्चा में रहने वाले इस प्लेटफार्म को हमने गूगल ट्रेंड पर एनालिसिस किया तो चौंकाने वाले आकंड़े सामने आए। ड्रीम 11 कीवर्ड पिछले एक साल में दादर नगर हवेली में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहा है। हालांकि उत्तराखंड भी इसमें पीछे नहीं हैं। उत्तराखंड में भी इस साल ड्रीम 11 शब्द को काफी सर्च किया गया है। दादर नगर हवेली में इस कीवर्ड की सर्चिंग प्वाइंट सबसे ज्यादा 100 है जबकि उत्तराखंड 48 प्वाइंट के साथ देशभर में छठे स्थान पर है। इससे पता चलता है कि ड्रीम 11 का जादू किस कदर उत्तराखंड के युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। इस एप की लोकप्रियता उत्तराखंड से ज्यादा पहाड़ी राज्य हिमाचल में भी है जो 62 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
युवाओं में तेजी से लोकप्रिय फेंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 से अब हर कोई परिचित है। ड्रीम 11 में रोजाना सैकड़ों यूजर अलग-अलग खेलों में टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। अगर आपकी टीम की रैंक नंबर वन रहती है तो लीग प्राइज के हिसाब से आप करोड़पति भी बन सकते हैं। आपकी रैंक कम भी रहती है तो भी आपको तय राशि मिलती है। हालांकि कुछ लोगों को टीम बनाने में खर्च न्यूनतम धनराशि गंवानी भी पड़ती है। इसमें टीम बनाने के लिए आपको नॉलेज होना भी जरूरी है। बता दें कि ड्रीम11 एप साल 2008 में शुरू हुआ था। ड्रीम11 में क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, बेसबॉल, वॉलीबाल खेल शामिल हैं। ड्रीम 11 पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल क्रिकेट है।
टॉप के राज्य सर्चिंग प्वाइंट
- दादर नगर हवेली 100
- जम्मू और कश्मीर 77
- दमन और दीव 64
- हिमाचल 62
- बिहार 57
- उत्तराखंड 48
- झारखंड 40
पिछले एक साल में ड्रीम11 का ग्राफ
समय दर समय सर्चिंग प्वाइंट
- 19 सितंबर से 25 सितंबर 85
- 17 अक्तूबर से 23 अक्तूबर 34
- 26 दिसंबर से एक जनवरी 15
- 13 फरवरी से 19 फरवरी 25
- 27 मार्च से 2 अप्रैल 100
- 24 अप्रैल से 30 अप्रैल 55
- 5 जून से 11 जून 21
गूगल में ड्रीम 11 से संबंधित सर्च टॉपिक
- ड्रीम11 कंपनी
- प्रिडक्शन
- टीम
- एपीके फाइल फाॅरमैट
गूगल में ड्रीम11 से संबंधित सबसे ज्यादा क्वेरी
- ड्रीम11 प्रिडक्शन
- डाउनलोड ड्रीम11
- ड्रीम11 टीम
- ड्रीम 11 एप
गूगल ट्रेंड पर ड्रीम11का ग्राफ़
