नई दिल्ली। बीसीसीआई ने क्रिकेट के आगामी घरेलू सीजन का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आठ सितंबर से शुरू होने वाले इस सत्र में ईरानी कप की वापसी हो गई है। बीसीसीआई ने सोमवार को छह महीने का यह कार्यक्रम जारी किया। आठ सितंबर से शुरू होने वाले इस सीजन में 1500 से ज्यादा मैच खेले जाएंगे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 13 दिसंबर से होगी जो 20 फरवरी तक चलेगी। दलीप ट्रॉफी छह जोन के बीच नॉकआउट मुकाबलों के तहत खेली जाएगी। बीसीसीसीआई के चीफ सेक्रेटरी जय शाह ये यह कार्यक्रम जारी किया है।
बीसीससीआई से जारी कार्यक्रम।