हल्द्वानी। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) की अंडर-19 महिला टीम का टी20 ट्राफी में जलवा बरकरार है। पहले मैच में सौराष्ट्र को एकतरफा हराने के बाद रविवार को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में महिला टीम ने आसानी से जीत दर्ज कर ली। चंड़ीगढ़ के साथ खेले गए मैच में उत्तरखंड को 20 ओवर में 102 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 16 ओवर में नौ विकेट शेष रहते आसानी से हासिल कर लिया। उत्तरखंड की टीम से राघवी बिष्ट ने बल्ले और गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 45 रन की शानदार पारी खेली और एक विकेट भी अपने नाम किया। अब उत्तरखंड का अगला मुकाबला चार अक्टूबर को असम से अहमदाबाद में होना है।