इंटर डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट लीग कल से दून में

उत्तराखंड

हल्‍द्वानी। डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सात सितंबर से अंडर 19 इंटर डिस्ट्रिक्‍ट क्रिकेट लगी शुरू की जा रही है। इसमें प्रदेश के सभी जिलों की 17 टीमें हिस्‍सा लेंगी।

डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि प्रतियोगिता में 13 जिलों की 17 टीमों में देहरादून, हरिद्वार ,नैनीताल,उधम सिंह नगर की 2-2 टीमें  प्रतिभाग करेंगी। उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली ,पौड़ी ,अल्मोड़ा ,बागेश्वर ,चंपावत ,पिथौरागढ़ की 1-1 टीम प्रतिभाग करेगी। देहरादून जिले के चार मैदानों पर समस्त मैच खेले जाएंगे जिनमें आयुष क्रिकेट एकेडमी, छिददरवाला, देहरादून के 2 ग्राउंड/मां आनंदमई मेमोरियल स्कूल (MAMS) टिहरी फॉर्म, रायवाला, देहरादून एव देव संस्कृति विश्वविद्यालय ,हरिपुर कला, देहरादून निकट (शांतिकुंज) मैदान शामिल हैं। समस्त टीमों की रहने-खाने व अन्य व्यवस्था डीसीए देहरादून की तरफ से कराई जाएगी। लीग का फाइनल 18 सितंबर 2022 को होगा। प्रेस वार्ता में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के अध्यक्ष श्री नीनू सहगल, उपाध्यक्ष श्री अश्वनी बहुगुणा, उपाध्यक्ष श्री संजय कटियार, सह सचिव श्री अनिल डोभाल, डायरेक्टर श्री अनिल चमोली, डायरेक्टर राकेश सिंह रागड़, धनपाल खरोला, क्रिकेट ऑपरेशन सुमित डोभाल, विपिन जोशी, अभिषेक चौहान, पिनाकी सेन, यश जैन शीतल सिंह आदि  मौजूद रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *