भारत का राष्ट्रीय खेल भले ही हॉकी है लेकिन क्रिकेट की लोकप्रियता उससे काफी आगे है। क्रिकेट में समय-समय पर नियम बदलते हैं। नियम बदलने के लिए मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की अनुमति लेनी होती है। खेल प्रेमियों से लेकर खिलाड़ी तक इन नियमों पर कई बार असमंजस में पड़ जाते हैं। हम आपको कुछ ऐसे दस रोचक नियमों से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपके लिए नए और नॉलेज बढ़ाने वाले हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट के तीनों फॉरमेट के ऐसे दस खास नियम-
पहला नियम – बैट्समैन के हवा में शॉट मारने पर अगर बॉल मैदान में लगे स्पाइ कैमरे से लग जाती है तो उस गेंद को डेड -बॉल घोषित दिया जाता है। गेंद के स्टेडियम की छत से टकराने पर भी डेड बॉल घोषित हो जाती है।
दूसरा नियम– अगर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम का फील्डर अम्पायर को बिना बताए मैदान से बााहर चला जाता है तो बैटिंग टीम को 5 अतिरिक्त रन दे दिए जाएंगे।
तीसरा नियम – फील्डर ने अगर कैप पहनी है और कैच पकड़ते समय बॉल कैप में लग गई और फिर कैच हुआ तो आउट नहीं होगा। यही नियम हेलमेट और पैड पर भी लागू होगा।
चौथा नियम – बैट्समेन के शॉट खेलने पर बॉल विकेटकीपर के हेलमेट से टकरा जाए तो बैटिंग टीम को 5 रन मिलते हैं। फील्डर के थ्रो करने पर बॉल हेलमेट से टकरा जाए तो भी यह नियम लागू होगा।
पांचवा नियम- किसी खिलाड़ी के आउट होने के तीन मिनट के अंदर अगर अगला बैट्समैन मैदान में नहीं पहुंचता है तो उसे आउट करार दे दिया जाता है।
छठा नियम- गेंद के स्टंप पर लगने पर भी आउट नहीं माना जाता है जबकि बेल्स न गिर जाएं। साथ ही बेल्स के बिना भी मैच कराया जा सकता है। इस पर फैसला अंपायर मौसम को देखते हुए ले सके हैं।
सातवां नियम- फील्डिंग टीम की अपील किए बिना अंपायर किसी खिलाड़ी को आउट नहीं दे सकता है। हालांकि कई बार खिलाड़ी आउट होने पर अंपायर के निर्णय से पहले ही मैदान छोड़कर चले जाते हैं।
आठवां नियम- अगर बैटर बॉल को रन बनाने के उद्देश्य से दो बार हिट करता है तो उसे आउट मान लिया जाएगा। बल्लेबाज एक गेंद पर केवल एक ही बार शॉट खेल सकता है।
नवां नियम- यदि बॉल बैटर के शॉट खेलने के बाद अंपायर से टकरा जाए और फील्डर उसे कैच कर तो इसे कैच माना जाएगा और खिलाड़ी आउट हो जाएगा।
दसवां नियम- अगर कोई खिलाड़ी गलत तरह से आउट दे दिया गया और बैटर ने मैदान छोड़ दिया है। इसके बावजूद कप्तान के पास पावर होती है कि वह आउट की अपील को वापस लेकर विपक्षी टीम के खिलाड़ी को वापस खेलने के लिए बुला सकता है। पर इसके लिए कप्तान के पास गलत तरीके से आउट देने का कारण होना चाहिए।