नई दिल्ली। हाल में प्रकाशित कोटक प्राइवेट बैंकिंग-हुरुन लीडिंग वेल्थ वुमन लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजी की चेयरपर्सन रोशनी नादर मल्होत्रा को भारत की सबसे अमीर महिला घोषित किया गया है। साल 2021 में रोशनी की नेटवर्थ में 54 फीसदी का इजाफा हुआ है। 84,330 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उन्होंने लगातार दूसरे साल सबसे अमीर महिला के रूप में अपना स्थान बनाया हुआ है।
लिस्ट में दूसरे स्थान पर फाल्गुनी नायर हैं। भारत की दूसरी सबसे अमीर महिला फाल्गुनी ने लगभग एक दशक पहले ब्यूटी ब्रांड नायका शुरू करने के लिए अपने बैंकिंग करियर को छोड़ दिया था। तीन स्थाने स्थान पर किरन मजूमदार हैं। टॉप टेन सूूूची नीचे संलग्न है।