भारत

भारत-पाकिस्‍तान का मैच देखने के लिए हो जाइए तैयार

खेल

हल्‍द्वानी। इस सप्‍ताह शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम सोमवार देर रात यूके पहुंच गई। बर्मिंघम पहुंचने के बाद टीम के कई खिलाडि़यों की तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में 24 साल बाद क्रिकेट को शामिल किया गया है। हालांकि इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट को मौका दिया गया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम राष्ट्रमंडल खेलों में नजर आएगी।

कॉमनवेल्थ गेम्स में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट के मुकाबले खेले जाएंगे। भारतीय टीम अपने टूर की शुरुआत 29 जुलाई से करेगी। 29 जुलाई को भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से होगा। भारतीय महिला टीम ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बारबाडोस की टीम है, जो मूल रूप से वेस्टइंडीज की टीम है ।

प्रतियोगता का शिड़यूल।

ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम को अपने ग्रुप की तीनों टीमों के साथ एक-एक मैच खेलना है। अगर टीम कम से कम दो मैच जीत जाती है तो सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद होगी। तीन मैच जीतने पर टीम सीधे क्वालीफाई करेगी। एक मैच जीतने पर भारत का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 31 जुलाई को एजबेस्टन में होगा। वहीं, कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले कोविड टेस्ट में टीम की दो खिलाड़ियों का रिजल्ट पॉजिटिव आया।

इधर, कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के लिए बर्मिंघम जाने से पहले भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रमंडल खेलों को लेकर कहा, ‘‘हमें काफी बार इसे अनुभव करने का मौका नहीं मिलता इसलिए इसे लेकर उत्सुक हैं। उद्घाटन समारोह हम सभी के लिए विशेष अनुभव होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *